विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में बसपा अन्य दलों से आगे हैं। मेरठ जनपद में बसपा ने अब तक 07 में से 06 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी मेरठ शहर सीट पर बसपा के प्रत्याशी की घोषणा का अन्य दलों को भी इंतजार है।
मेरठ जनपद में बहुजन समाज पार्टी ने 06 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बसपा जिलाध्यक्ष मोहित जाटव ने मेरठ कैंट सीट से अमित शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष गौरव शर्मा के छोटे भाई अमित शर्मा बसपा के ब्राह्मण भाईचारा कमेटी के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। सिवालखास सीट से बसपा ने सलारपुर गांव के पूर्व प्रधान और पुराने बसपा कार्यकर्ता नन्हें खां को प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह से किठौर सीट पर भी बसपा ने पुराने कार्यकर्ता कुशलपाल मावी को प्रत्याशी घोषित किया है। हस्तिनापुर सुरक्षित सीट पर बसपा पहले ही संजीव जाटव को प्रत्याशी बना चुकी है। इसी तरह से सरधना सीट से संजीव धामा बसपा के प्रत्याशी है। मेरठ दक्षिण सीट से बसपा ने कुंवर दिलशाद अली को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब केवल मेरठ शहर सीट से बसपा प्रत्याशी की घोषणा शेष है।
बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी का माहौल, जनजीवन अस्त-व्यस्त
याकूब कुरैशी परिवार अभी तक बेटिकट
पूर्व मंत्री व बसपा नेता याकूब कुरैशी के परिवार को अभी तक बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इससे पहले याकूब के बेटे इमरान याकूब को मेरठ दक्षिण से प्रत्याशी तय माना जा रहा था, लेकिन बसपा ने यहां से कुंवर दिलशाद पर दांव लगाया है। गौरतलब है कि याकूब कुरैशी इससे पहले बसपा के टिकट पर मेरठ दक्षिण से चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि उनके बेटे इमरान याकूब सरधना से चुनाव लड़े थे।