संसद में हंगामे के साथ शुरू हुई कार्यवाही, PM मोदी पर कांग्रेस के नारे से भड़की BJP

Winter Session of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिलों को सदन में पेश किया जाएगा। दरअसल, शीतकालीन सत्र के समाप्त होने में केवल कुछ दिन शेष हैं। सत्र की शुरुआत में कुछ दिनों तक दोनों सदन बाधित रहे और कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से कार्यवाही जारी है, लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार भी देखने को मिल रही है। इस बीच बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।

PM पर टिप्पणी को लेकर हंगामा
वहीं सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सदम में हंगामा शुरू हो गया है। एक दिन पहले दिल्ली में हुई कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में PM मोदी को लेकर नारे लगे थे। जिसको लेकर भाजपा भड़की हुई है। BJP ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए नारे पर कड़ा विरोध जताया है। राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा, “सोनिया गांधी जी को कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए। यह कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना निंदनीय है। सोनिया गांधी जी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”

संविधान पर वार और अस्थिरता की साजिश
वहीं इससे पहले भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इसे संविधान पर सीधा हमला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का असली मकसद देश में अस्थिरता पैदा करना है, ठीक वैसे ही जैसे कुछ अन्य देशों में सड़कों पर उतरकर किया गया। पूनावाला ने रागिनी नायक द्वारा शेयर किए गए एआई वीडियो और राहुल गांधी के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अब तक पीएम को 150 से ज्यादा बार गालियां दे चुकी है। भाजपा ने तंज कसते हुए इस आयोजन को ‘घुसपैठिया बचाओ रैली’ करार दिया है।