नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली इस वक्त कोहरे और जहरीली हवा की दोहरी मार झेल रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण ने डराने वाला रूप ले लिया है। सोमवार सुबह घना कोहरा और स्मॉग मिलकर राजधानी पर ऐसी चादर बन गए कि कई इलाकों में विजिबिलिटी 3 मीटर से भी कम रह गई। हालात इतने गंभीर हैं कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 500 के पार पहुंच गया, जबकि पूरे शहर का औसत AQI 456 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आता है।
सुबह छह बजे के आसपास अशोक विहार, रोहिणी, जहांगीरपुरी और वजीरपुर में AQI 500 तक दर्ज किया गया। आनंद विहार में 493, विवेक विहार में 493, नेहरू नगर में 489, ओखला और आरके पुरम में 483 AQI रिकॉर्ड हुआ। हालात ऐसे हैं कि लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और सिरदर्द की शिकायतें लगातार हो रही हैं। ग्रैप-4 लागू होने के बावजूद प्रदूषण पर काबू नहीं पाया जा सका है।
हवा थमी, बढ़ा जहर
दिल्ली की हवा की रफ्तार बेहद कम होने के चलते प्रदूषक कण वातावरण में ही जमे हुए हैं। लगभग पूरी दिल्ली में AQI 400 के ऊपर बना हुआ है, जिससे घर के अंदर भी जहरीली हवा का असर महसूस किया जा रहा है। सड़क पर हालात यह हैं कि घने कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है।
घने कोहरे के साथ स्मॉग का कहर
दिल्लीवाले बीते दो दिनों से लगातार ऐसे ही हालात का सामना कर रहे हैं। रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, शहर के 39 में से 38 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। रोहिणी में दिन के समय AQI 500 तक पहुंच गया, जबकि अशोक विहार, जहांगीरपुरी और मुंडका में यह 499 रिकॉर्ड किया गया।
डॉक्टरों की चेतावनी: बाहर निकलने से बचें
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने प्रदूषित हवा को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञ शीला यादव ने कहा कि AQI का स्तर लगातार 300 से 450 के बीच बने रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने लोगों को सुबह के समय टहलने और खुले में व्यायाम करने से बचने की सलाह दी। डॉक्टरों का कहना है कि पीएम 2.5 जैसे महीन कण फेफड़ों में गहराई तक पहुंचकर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर ही हल्की शारीरिक गतिविधि करें और पर्याप्त पानी व मौसमी फलों का सेवन करें।
कब सुधरेंगे हालात?
मौसम विभाग पहले ही घने कोहरे की चेतावनी जारी कर चुका है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में जब तक तेज हवा या बारिश नहीं होती, तब तक दिल्ली की हवा में सुधार के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine