जिले के कपकोट में बीते दिनों हुई बर्बबारी से जहां एक ओर पर्यटकों में खुशी का माहौल है वहीं दूसरी ओर जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है और कड़ाके की ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है

बर्फ में खेलने का शौक किसे नहीं होता है,लेकिन कभी-कभी शौक भी परेशानी की वजह बन जाते हैं। हम बात कर रहे हैं बागेश्वर के कपकोट की जहां धुर,ऊनियां, कर्मी, बदियाकोट आदि जगहों पर बीते दिनों हुई बर्फबारी से प्रकृति ने चारों ओर सफेद चादर ओढ़ ली है जिससे यहां की खूबसूरती भी बढ़ गई है। इससे पर्यटकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं और चित्रों को भी अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।
ठीक इसके विपरीत बात करें तो बर्फबारी ने स्थानीय और ग्रामीणों की मुश्किलें और बडा़ दी हैं पूरे क्षेत्र में कडा़के की ठंड पड़ रही है। सड़कों पर लगातार वाहनों के दुर्घटना होने का भी खतरा बना हुआ है। कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि गाड़ी में बैठी सवारियों को भी गाड़ी से उतरकर उसे धक्का लगाकर सुरक्षित निकाला जा रहा है। ठंड के चलते कामकाजी महिलाओं और ग्रामीणों को आवागमन करने में भी लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
BJP को लगा एक और झटका, लापता विधायक बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य के हूं साथ
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड में भी लोग अपना जीवन यापन कैसे कर रहे हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाने पर भी परेशानियों का सामना करते हुए वे कुदरत की हर स्थिति को झेलने के लिए तैयार रहते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine