हापुड़: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घना कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। सोमवार तड़के हापुड़ में सरस्वती अस्पताल के पास बेहद कम दृश्यता के चलते एक के बाद एक आठ वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोहरे के कारण आगे चल रहे एक वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रहे वाहन चालकों को सामने की स्थिति का अंदाजा नहीं लग सका और वे अपने वाहनों पर नियंत्रण खो बैठे। देखते ही देखते कई वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। हादसे में आठ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
नोएडा जा रहे तीन लोग घायल
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान हापुड़ के गांधी विहार निवासी विनय, नरेश और मुस्कान के रूप में हुई है। तीनों कार से नोएडा की ओर जा रहे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद हाईवे पर रेंगता रहा ट्रैफिक
भीषण टक्कर के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे बहाल हो सका। पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान धीमी गति से चलने और पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine