लखनऊ: कौशांबी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां साले ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बहनोई की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर सूखी नहर में फेंक दिया। रविवार सुबह मवई गांव स्थित नहर में शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सरायअकिल थाना क्षेत्र के ककरहाई मजरा कूरा बसुहार निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र धर्मपाल सऊदी अरब में वेल्डिंग का काम करता था। वह करीब तीन महीने पहले ही घर लौटा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात सुरेंद्र बाइक से घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश शुरू की, इसी दौरान रविवार सुबह उसकी लाश बोरे में बंद सूखी नहर में मिली।
शव के सिर पर गहरे और गंभीर चोट के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई। शव के पास ही सुरेंद्र की बाइक भी बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। डीएसपी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर सुरेंद्र के साले गुड्डू, निवासी मढ़ी गांव (कौशांबी थाना क्षेत्र) और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रुपयों के लेनदेन और पारिवारिक विवाद हत्या की वजह सामने आ रही है। पुलिस का दावा है कि साले ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine