कॉमनवेल्थ राष्ट्रमंडल महासचिव ने योगी को लिखा पत्र, एसडीजी में सहभागिता को लेकर जताई खुशी

लखनऊ : कॉमनवेल्थ राष्ट्रमंडल की महासचिव पेट्रिसिया स्कॉटलैंड ने रायसीना डायलॉग 2020 में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कार्यान्वयन में समाज के सभी वर्गों को शामिल करने की अपनी प्रतिबद्धता पर खुशी जताई है। पेट्रिसिया स्कॉटलैंड ने पत्र लिख कर कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट विजन और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के संकल्प से वे खासा प्रभावित हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री के एसडीजी से जुड़े ज्ञान और विशेषज्ञता को वे राष्ट्रमंडल परिवार के बीच साझा करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।

पेट्रिसिया स्कॉटलैंड ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिबद्धता को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि लखनऊ में इस साल के आखिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कॉमनवेल्थ एसडीजी की कॉन्फ्रेंस करवाने जा रहे हैं, जो उनके लिए खुशी की बात है। उन्होंने एसडीजी सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी के साथ काम करने को लेकर उत्साह जताया और कहा है कि एसडीजी सम्मेलन में समग्र और समावेशी विकास के लिए वो काम करने के लिए उत्सुक हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *