नई दिल्ली। फिलीपींस में एक बार फिर धरती कांप उठी। दक्षिणी द्वीप क्षेत्र में 6.7 मैग्नीट्यूड का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक आए झटकों के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
USGS ने की भूकंप की पुष्टि
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बैकुलिन क्षेत्र में जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। झटके इतने तेज थे कि आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस किया गया।
फिवोल्क्स ने बताया दूसरा झटका
फिलीपींस की सिस्मोलॉजी एजेंसी फिवोल्क्स के मुताबिक, इसी क्षेत्र में 6.4 मैग्नीट्यूड का एक और भूकंप भी महसूस किया गया, जिसका केंद्र जमीन से करीब 23 किलोमीटर नीचे था। इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई।
दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
फिलीपींस पुलिस ने बताया कि भूकंप से किसी के घायल होने या इमारतों के गिरने की खबर नहीं है। हालांकि झटके अचानक और तेज होने के कारण लोग डर गए और सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।
अक्टूबर 2025 के भूकंप की याद ताजा
बताया जा रहा है कि इस बार का भूकंप उसी क्षेत्र में आया है, जहां अक्टूबर 2025 में आए भूकंप में 7 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता अपेक्षाकृत कम रही, इसलिए सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine