Angel Chakma Murder Case: सीएम धामी ने एंजेल चकमा के पिता से की फोन पर बात, हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाने का दिलाया भरोसा

देहरादून: त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार दोषियों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है और सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि फरार आरोपी को भी जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

सीएम धामी ने तरुण प्रसाद चकमा से बातचीत के दौरान कहा कि वह इस घटना से व्यक्तिगत रूप से बेहद आहत हैं और पीड़ित परिवार के दर्द को पूरी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से शांत और सुरक्षित राज्य रहा है, जहां देश-विदेश से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस तरह की घटना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी मजबूती से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ने पर वह स्वयं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से भी दोबारा बात करेंगे और उत्तराखंड सरकार की ओर से परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...