नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 26 वर्षीय इंजीनियर की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान निक्षप के रूप में हुई है, जिसने यूरोप से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनयरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और हाल ही में भारत लौटकर अपने करियर की नई शुरुआत करने वाला था। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
शेट्टीहल्ली इलाके के अपार्टमेंट में हुई घटना
पुलिस के मुताबिक, निक्षप अपने माता-पिता के साथ शेट्टीहल्ली क्षेत्र में स्थित प्रिंस टाउन अपार्टमेंट्स में रहता था। बुधवार सुबह करीब 5 बजे उसने अपने पिता किशोर को फोन कर बताया था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा। इसके कुछ घंटों बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई।
सुबह 8:30 बजे मिली हादसे की सूचना
पिता किशोर ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे अपार्टमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि का फोन आया और उन्हें तुरंत ग्राउंड फ्लोर पर आने को कहा गया। नीचे पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनका बेटा 16वीं मंजिल से गिर चुका था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था इंजीनियर
घटना की सूचना मिलते ही बागलगुंटे पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पिता के बयान में यह भी सामने आया है कि निक्षप पिछले कुछ वर्षों से सिजोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारी से पीड़ित था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine