Banswara News: कर्ज में डूबे व्यापारी का भावुक वीडियो वायरल, बेटे को भेज संदेश के बाद नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बेहद संवेदनशील और दर्दनाक मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी कारोबार में भारी नुकसान और कर्ज के दबाव से टूट चुके एक व्यापारी ने रोते हुए वीडियो बनाया और अपने 20 वर्षीय बेटे को भेज दिया। वीडियो में उसने दुनिया से दूर जाने की बात कही और इसके बाद माही नदी में कूद गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस अलर्ट हो गई और समय रहते व्यापारी की जान बचा ली गई।

सुसाइड अटेम्प्ट से पहले माही पुल पर रिकॉर्ड किया वीडियो
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी व्यापारी लंबे समय से आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। वह बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित माही पुल पर पहुंचा और आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इस वीडियो को उसने अपने बेटे को भेजा, जिसमें वह प्रॉपर्टी बिजनेस में हुए भारी नुकसान और कर्ज की परेशानी का जिक्र करता नजर आया।

बेटे से कहा: मैं बहुत दूर चला जाऊंगा
वीडियो में आंखों में आंसू लिए व्यापारी अपने बेटे से कहता है, “लविश, जब तक तुम यह वीडियो देखोगे, तब तक मैं बहुत दूर चला जाऊंगा। मेरे ऊपर बहुत कर्ज था, प्रॉपर्टी में बहुत लॉस हुआ। मां और दीदी का ख्याल रखना।” इसके बाद वह रोजमर्रा की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहता है कि रोज 1-2 हजार रुपये के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है और अब वह दुनिया छोड़कर जा रहा है।

वीडियो देखते ही बेटे ने पुलिस को दी सूचना
जैसे ही बेटे ने यह वीडियो देखा, उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वायरल वीडियो के आधार पर आंबापुरा थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और माही पुल गेमन क्षेत्र में पहुंची। व्यापारी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुल पर पड़े जूते पहचान में आए, जिससे स्थिति की पुष्टि हुई।

पुलिस ने तत्परता से किया रेस्क्यू
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब रात 8 बजे के बाद व्यापारी को माही नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के दौरान वह थोड़ा चोटिल हुआ था, लेकिन समय पर कार्रवाई से उसकी जान बच गई।

समझाइश के बाद परिजनों को सौंपा गया
रेस्क्यू के बाद पुलिस ने व्यापारी को समझाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक अनमोल जीवन बच गया। यह घटना कर्ज, आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों की गंभीर स्थिति को भी उजागर करती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...