पहली बार विदेशी धरती पर पहुंची NIA, करेगी गुरुवारे पर हुए आतंकी हमले की जांच

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरूद्वारे पर हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथों में हैं। जांच एजेंसी के चार अधिकारी इस मामले की जांच के लिए काबुल पहुंच भी चुके हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मामले की जांच के लिए यह जांच एजेंसी विदेशी धरती पर पहुंची है। इसके पहले जांच एजेंसी केवल भारत में ही हुए आतंकी हमलों की जांच करती रही है।

NIA के चार अधिकारी पहुंचे काबुल

मिली जानकारी के अनुसार, NIA की एक टीम काबुल में स्थित गुरूद्वारे में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए काबुल पहुंच चुकी है। ऐसा जांच एजेंसी क़ानून में हुए संशोधन की वजह से हो सका है। इस संशोधन के बाद यह जांच एजेंसी देश के बाहर किसी भी ऐसे मामले की जांच करने के लिए सक्षम है जिसमें किसी भारतीय या भारत का हित प्रभावित हुआ हो।

आपको बता दें कि बता दें कि बीते 25 मार्च 2020 को काबुल के गुरुद्वारा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें भारतीय नागरिक सहित 27 लोगों की मौत हुई थी। NIA ने इस मामले में 1 अप्रैल 2020 को केस दर्ज किया था जो विदेश में जांच एजेंसी द्वारा जांच किया जाने वाला पहला मामला है।

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- जदयू नेता नहीं चाहते नीतीश बने सीएम

बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। इस हमले में भारत के केरल के कासरगोड के पास के छोटे से शहर त्रिकारपुर में रहने वाले मुहसिन की भूमिका पर भी शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह अफ़गानिस्तान में आतंकवादियों के एक समूह का हिस्सा था।