कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर एनसीबी की छापेमारी, बरामद किया गांजा

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से पूरा बॉलीवुड नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की राडर पर है। इसी कड़ी में एनसीबी ने अब मशहूर कमेडियन कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई स्थित फ्लैट पर छापा मारा है। इस दौरान एनसीबी उनके घर से गांजा बरामद किया है। अभी इस छापेमारी से जुडी और बातें सामने नहीं आई हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की। एनसीबी को छापेमारी के दौरान संदिग्ध पदार्थ(गांजा) मिला है।

आपको बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने एक्टर और मॉडल अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के घर पर छापा मारा था। इस दौरान एनसीबी लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। रामपाल के घर पर छापे से एक दिन पहले, एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को उपनगरीय जुहू में उनके आवास पर कथित तौर पर गांजा पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था।  इससे पहले गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस के अपार्टमेंट में ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ के सिक्वल को लेकर डायरेक्टर ने कही ये बात

गौरतलब है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े व्हाट्सएप चैट के आधार पर बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच शुरू की। केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दिवंगत फिल्म स्टार के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।