फिल्म ‘गलवान’ में दिखा सलमान खान का दमदार लूक

फिल्म ‘गलवान’ में दिखा सलमान खान का दमदार लूक

बॉलीवुड सुपर स्टार अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म ‘गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लगातार ‘गलवान’ को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। फैंस भी सलमान की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब दबंग खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘गलवान’ से अपनी पहली झलक दिखाई है।

शुक्रवार को ‘गलवान’ फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्ट में सलमान दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्ट में सलमान बुरी तरह से घायल नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहा है। यही नहीं, एक्टर कांटे वाले तार से जकड़े दिखाई दे रहे हैं। उनकी आखों में एक अलग सा गुस्सा दिखाई दे रहा है। सलमान खान की फिल्म ‘गलवान’ के मोशन पोस्टर में उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स जमकर दबंग खान की तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, ‘भाई बॉक्स ऑफिस फाड़ देगें।’ एक दूसरा लिखता है, ‘भाई का जवाब नहीं।’ एक लिखाता है, ‘इस बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचेगा।’ एक ने लिखा, ‘इस बार होगा भाईजान का कमबैक गलवान।’ बता दें सलमान खान की यह फिल्म ‘गलवान’ सच्ची कहानी पर आधारित है।