निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड नंबर वन, नीति आयोग की रैंकिंग में छोटे राज्यों में अव्वल; सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

देहरादून: नीति आयोग की ओर से जारी निर्यात तैयारी सूचकांक (Export Preparedness Index–EPI) 2024 में उत्तराखंड ने बड़ी कामयाबी दर्ज की है। छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड ने पहला स्थान हासिल कर देशभर में अपनी सशक्त पहचान बनाई है। यह उपलब्धि राज्य की एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने वाली नीतियों, उद्योग अनुकूल माहौल और मजबूत बुनियादी ढांचे का प्रत्यक्ष प्रमाण मानी जा रही है। पहाड़ी राज्य होते हुए भी उत्तराखंड ने निर्यात के क्षेत्र में जिस तरह से अपनी स्थिति मजबूत की है, वह अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनकर उभरी है।

छोटे राज्यों की कैटेगरी में शीर्ष पर उत्तराखंड
निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान इस बात को दर्शाता है कि राज्य ने व्यापार सुगमता, लॉजिस्टिक्स, नीतिगत समर्थन और संस्थागत ढांचे के मोर्चे पर उल्लेखनीय प्रगति की है। नीति आयोग की इस रैंकिंग में राज्यों के निर्यात इकोसिस्टम, नीतियों और क्षमता का आकलन किया जाता है, जिसमें उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में सभी को पीछे छोड़ दिया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान प्राप्त करना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। यह सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों, सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्यात को प्रोत्साहित करने के निरंतर प्रयासों का नतीजा है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें और राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिले।

निर्यात को बताया आर्थिक विकास का मजबूत आधार
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक निर्यात किसी भी अर्थव्यवस्था के विकास का प्रमुख इंजन होता है। इससे न केवल विदेशी मुद्रा की आमद होती है, बल्कि वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भागीदारी भी बढ़ती है और व्यापार घाटा कम करने में मदद मिलती है। उत्तराखंड का इस सूचकांक में शीर्ष स्थान हासिल करना राज्य के लिए निवेश, उद्योग और रोजगार के नए द्वार खोलने वाला कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस रैंकिंग से राज्य में घरेलू और विदेशी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...