औरैया के जनप्रतिनिधियों ने की CM योगी से शिष्टाचार भेंट, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

लखनऊ/औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से औरैया जिले के जनप्रतिनिधियों ने लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले के विकास कार्यों और योजनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजकुमार दुबे और अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय इस मुलाकात में शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष औरैया जिले में चल रही विकास योजनाओं, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले का संतुलित विकास हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करते हुए जिले के हित में लिए गए निर्णयों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।