- उत्तर प्रदेश दिवस पर, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने लॉन्च की “एक ज़िला, एक व्यंजन” (ODOC) स्कीम
- लॉन्च की गई “सरदार वल्लभभाई पटेल रोज़गार और इंडस्ट्रियल ज़ोन” स्कीम
- गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM YUVA) के तहत शानदार काम के लिए पांच ज़िलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सम्मानित किया।
छोटी फिल्म भी दिखाई



गृह मंत्री के हाथों इन विभूतियों को मिला उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
डॉ. सुधांशु सिंह – कृषि क्षेत्र
विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल – अंतरिक्ष यात्रा
अलख पांडेय – शिक्षा, उद्यमिता व स्वावलंबन के क्षेत्र में
डॉ. हरिओम पंवार – साहित्य
सुश्री रश्मि आर्य – शिक्षा एवं नवाचार
सीएम युवा योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन जिलाधिकारियों का हुआ सम्मान
अनुपम शुक्ल – डीएम अंबेडकरनगर
रवींद्र कुमार – डीएम आजमगढ़
अनुनय झा – डीएम हरदोई
मृदुल चौधरी – डीएम झांसी
डॉ. दिनेश चंद्र – डीएम जौनपुर
नेशनल प्रेरणा स्थल के मंच पर “पूरा उत्तर प्रदेश”

UP डे पर सबसे पहले वंदे मातरम गाया गया। इसके बाद मेहमानों ने दीप जलाकर प्रोग्राम की शुरुआत की। थीम सॉन्ग, “उत्तर प्रदेश – उत्तम प्रदेश” ने उत्तर प्रदेश की शान का बखान किया। इसके बाद, नेशनल प्रेरणा स्थल के मंच पर “पूरा उत्तर प्रदेश” उतर आया, और मेहमानों और दर्शकों ने ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी बोलियों के “कल्चरल संगम” का आनंद लिया। अलग-अलग इलाकों के कलाकारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया, और दर्शकों ने तालियों से कलाकारों का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रदर्शनियों का किया उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीनों महापुरुषों (श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी) की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला व ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इसे भी पढ़ें-ओडीओपी, लोक-संगीत और जनउत्सव के रंगों से यूपी दिवस-2026 बनेगा स्मरणीय आयोजन : सीएम योगी
‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का शुभारंभ

गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मंच पर ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया। युवाओं के लिए रोजगार व उद्योग को बढ़ावा देने वाली इस योजना पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई।

मुख्यमंत्री ने किया गृह मंत्री का स्वागत
उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार सुबह राजधानी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ एयरपोर्ट पर गृह मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर प्रदेश की राजधानी में उनका स्वागत किया। वहीं यूपी दिवस के मुख्य मंच पर सीएम ने गृह मंत्री को स्मृति चिह्न प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का संदेश, बोले– डबल इंजन सरकार में बदली यूपी की तस्वीर और तकदीर
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine