ईडी की बड़ी कार्रवाई : पूर्व बसपा सांसद अतुल राय की 4.18 करोड़ की संपत्तियां जब्त

  • मुख्तार अंसारी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में शिकंजा

नई दिल्ली/वाराणसी/गाजीपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व बसपा सांसद अतुल राय से जुड़ी 4.18 करोड़ रुपये मूल्य की 6 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

ईडी की यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी द्वारा संचालित कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़ी जांच का हिस्सा है। जब्त की गई संपत्तियों में नई दिल्ली में एक आवासीय अपार्टमेंट, वाराणसी में तीन आवासीय प्लॉट, और गाजीपुर में दो कृषि भूखंड शामिल हैं।

यह मामला मऊ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें अतुल राय पर रैनी गांव और गाजीपुर में अवैध रूप से गोदाम बनवाने का आरोप है। ये गोदाम खाद्य विभाग को पट्टे पर दिए गए थे, जिससे करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक का किराया अर्जित किया गया।

ईडी के मुताबिक, इस नेटवर्क के जरिए आरोपी 3.10 करोड़ रुपये की सब्सिडी हासिल करने में भी सफल रहे।

एजेंसी ने अब तक इस मामले में 27.72 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध से अर्जित संपत्ति की पहचान की है।

ईडी का दावा है कि विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी मुख्तार अंसारी, उनके करीबी सहयोगी और रिश्तेदारों के प्रभाव में संचालित हो रही थी। कंपनी में मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार आतिफ रजा की 15% हिस्सेदारी थी।