सीतापुर रेवसा । विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को आयोजित सनातन जनाक्रोश यात्रा का दूसरा चरण लखनऊ से आरंभ हुआ। यह यात्रा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में चलाई जा रही है और इसका उद्देश्य भारतवर्ष में सनातन संस्कृति की रक्षा, लव जेहाद, लैंड जेहाद, धर्मातरण, और सामाजिक असमानताओं के विरुद्ध जनजागरण करना है।
यात्रा का पहला चरण 27 मई को लखनऊ से प्रारंभ हुआ, जो बाराबंकी, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर आदि होते हुए वाराणसी पहुंचा। अब दूसरा चरण लखनऊ से आगे सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर होते हुए पुनः लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी यह यात्रा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 19 जून को समाप्त होगी। इस यात्रा में हजारों कार्यकर्ता, संत, धर्माचार्य, और आम नागरिक भाग ले रहे हैं। आज सीतापुर के रेवसा में जिलाध्यक्ष चेतराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्री गोपाल राय का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह सभाएं, जनसंवाद कार्यक्रम, और धार्मिक जागरुकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।
गोपाल राय ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म पर हो रहे हमलों और साजिशों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश की बहुसंख्यक संस्कृति को मजबूती देने के लिए यह यात्रा एक आंदोलन का रूप ले चुकी है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह यात्रा सिर्फ विरोध नहीं बल्कि हिंदू समाज में पुनर्जागरण का संदेश भी है। परिषद की योजना है कि हर राज्य में ऐसे अभियान चलाकर युवाओं को संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रहित के लिए प्रेरित किया जाए।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री हिमांश धवल, चेतराम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा, सत्या पंडित, जाफर नक़वी, रामस्नेही लोधी, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, नीरज, उर्फ बॉबी, राजेश वर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, संग्राम सिंह आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।