देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई जनशिकायतों पर संज्ञान लेते हुए फरियादियों से स्वयं बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
डोईवाला के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने शिकायत की कि उनके खेत तक आने वाली सिंचाई नहर टूट गई है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है। मुख्यमंत्री ने प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा।
मेजर नरेश कुमार सकलानी ने अपनी भूमि पर निजी व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से लघु सिंचाई नहर बनाए जाने की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
"जनता के पत्र सिर्फ कागज़ नहीं, उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिम्ब होता है" आज कुछ पत्र पढ़े, कुछ शिकायतकर्ताओं से बात की। समाधान ही हमारी कार्यशैली की सबसे बड़ी पहचान है। pic.twitter.com/grGzyZOfWo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 11, 2025
कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने बिल्डर द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा। विकासनगर दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क से जुड़ी शिकायत पर मुख्यमंत्री ने सचिव लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा,जनता के पत्र सिर्फ कागज़ नहीं, बल्कि उम्मीद और विश्वास का प्रतीक हैं। आज कुछ शिकायती पत्र पढ़ने के बाद शिकायतकर्ताओं से बातचीत की और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। समाधान ही हमारी सरकार की कार्यशैली की सबसे बड़ी पहचान है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine