पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद केंद्र पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बंगाल को जब भी वित्तीय मदद की जरूरत पड़ी केंद्र ने नहीं की। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा नेताओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्स को तो भेज देती है लेकिन कठिन समय में बंगाल को कभी फंड नहीं दिया।
ममता ने कहा- बंगाल की समस्या पर गौर करें ममता
उल्लेखनीय है कि पंश्चिम बंगाल का दक्षिणी हिस्सा बाढ़ की चपेट में है, जिसके लिए बनर्जी ने झारखंड और दामोदर वैली कार्पोरेशन (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बंगाल जिस तरह से बाढ़ की चपेट में है वैसे केंद्र को यहां प्रतिनिधि भेजकर वित्तीय मदद करनी चाहिए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बंगाल को जरूरत हो और केंद्र ने किसी तरह की मदद की हो।
ममता ने कहा कि केंद्र कठिन समय के दौरान (पश्चिम बंगाल को) धन नहीं भेजता है। चक्रवात अम्फान, फानी, बुलबुल और यास के दौरान आपने हमें क्या फंड दिया? उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि इस समस्या पर गौर किया जाए।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर तेज की सियासी हलचल, राहुल-प्रियंका पर दिया बड़ा बयान
इस बीच पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर भी तैयारियां जोरों-शोरों पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि चुनाव आयोग ने दुर्गा पूजा समितियों को धन देने के लिए राज्य सरकार को अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी भंडार योजना का फंड भी हर उस जिले को दिया जाएगा जहां चुनाव हो रहे हैं। राज्य सरकार चुनाव के बाद फंड भेजेगी।