नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर तेज की सियासी हलचल, राहुल-प्रियंका पर दिया बड़ा बयान

पंजाब कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने शनिवार को कहा कि पद रहे या न रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही रहूंगा, नवजोत सिंह सिद्धू ने यह बयान गांधी जयंती और लाल बहादुर शात्री जयंती के मौके पर दिया।

सिद्धू ने ट्वीट कर दिया बयान

दरअसल, गांधी जयंती के मौके पर सिद्धू ने ट्वीट किया कि  गांधी जी और शास्त्री जी के रास्ते पर चलता रहूंगा, पद मिले या ना मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा। सिद्धू ने आगे कहा कि सभी नकारात्मक ताकतों को मुझे हराने में जुटे रहने दीजिए, मैं हर सकारात्मक ऊर्जा से पंजाब की जीत सुनिश्चित करूंगा, पंजाबियत जीते और हर पंजाबी जीतेगा।

यह भी पढ़ें: किसानों की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी, तो राकेश टिकैत ने कसा तगड़ा तंज

आपको बता दें कि बीते दिनों पंजाब सरकार और कांग्रेस हाईकमान के कुछ फैसलों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। केवल सिद्धू ही नहीं, उनके इस इस्तीफे के लिए सिद्धू गुट के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बीते दिनों  मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के मुलाक़ात की थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही दोबारा प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन हो सकते हैं।