भयावह स्थिति: श्मशान घाट पर मिल रहा शवों के दाह संस्कार का पूरा पैकेज…

कोरोनाकाल में हर तरफ भय का माहौल है। श्मशान घाट लाशों से पटे हैं। अब श्मशान घाटों पर भी पैकेज दिया जा है। हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार का पूरा पैकेज रखा गया है। 3600 रुपये में अंतिम संस्कार और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

श्मशान घाट पर मिल रही सारी सुविधाएं

चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर लकड़ी, पंडित, देसी घी, नाई सहित अन्य तमाम सुविधाएं पैकेज में उपलब्ध हैं। श्मशान घाट की व्यवस्था संभालने वाले मान सिंह का कहना है कि यहां पर अंतिम संस्कार करने वालों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग शव को जलता छोड़ जाते हैं। इस वक्त ज्यादातर शव कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। इस वजह से दाह संस्कार में अधिक लकड़ियां लग रही हैं। हम दोबारा किसी से पैसे नहीं मांगते और सही ढंग से दाह संस्कार करते हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से खतरे में पड़ी सीएम केजरीवाल की कुर्सी, कांग्रेस ने रख दी बड़ी मांग

मान सिंह का कहना है कि महामारी के दौर में अधिक शव आ रहे हैं। कोरोना की अगर बात करें तो रोज लगभग 8 से 10 शवों का अंतिम संस्कार यहां पर हो रहा है। अलग-अलग जगहों से आने वाले शवों की संख्या अलग है। कोरोना महामारी के कारण हरिद्वार के साथ-साथ कई राज्यों से भी शवों को हरिद्वार लाकर दाह संस्कार किया जा रहा है। इसको लेकर हरिद्वार चंडीघाट श्मशान घाट ने चिता को जलाने के लिए पैकेज की व्यवस्था की है। इसमें परिवार जनों को हर सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें शव के दाह संस्कार से लेकर तमाम अन्य सुविधाएं शामिल हैं।