पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बहुचर्चित भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान ममता बनर्जी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार से बड़े अंतर से आगे हैं।

दोपहर करीब 12:30 बजे चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक सातवें राउंड की समाप्ति तक ममता बनर्जी को कुल 31 हजार 33 वोट मिले हैं। हालांकि उनकी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को केवल पांच हजार 719 वोट मिले हैं जबकि वाम मोर्चा के उम्मीदवार श्रीजीव विश्वास को महज 527 लोगों ने सातवें राउंड तक वोट दिया है।
जंगीपुर और शमशेर गंज में भी तृणमूल कांग्रेस में आगे चल रहीे है। तृणमूल के उम्मीदवार जाकिर हुसैन को जंगीपुर में 15741 वोट अधिक मिले हैं जबकि शमशेर गंज से तृणमूल के उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम छह हजार 409 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine