उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को गोरखपुर को पीएनजी की सौगात देने वाले हैं। शाम को होने वाले इन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। लेकिन तैयारियों में कोई कोर-कसर न रहे इसका प्रयास अब भी है।

जिलाधिकारी विजय किरण आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने रविवार की दोपहर को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कमियों को दूर करने का निर्देश दिया और सुरक्षा व्यवस्था परखी। स्थलीय परीक्षण किया। इनके साथ कार्यक्रम स्थल खानीपुर गीडा में पुलिस अधीक्षक उत्तर मनोज कुमार अवस्थी तथा एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इसी कार्यक्रम स्थल से सिटी गैस कनेक्शन, घरेलू गैस कनेक्शन का लोकार्पण, 13 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने वाले हैं। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine