योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मेधावियों और खिलाड़ियों के चेहरों पर आई मुस्कान

लखनऊ। यूपी के मेधावियों और खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। प्रदेश में मेधावियों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ’ योजना और खिलाड़ियों के लिए ‘मेजर ध्यानचंद विजय पथ’ योजना को लागू किया गया है। किसी प्रदेश में पहली बार मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों के लिए ऐसी योजना की शुरूआत की गई है। दोनों योजनाओं से छात्रों और खिलाड़ियों की प्रतिभा, शिक्षा और विकास को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही उनके मनोबल को भी बढ़ावा मिलेगा।

तीन साल में 146 मेधावियों को मिला योजना का लाभ

योगी सरकार की ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ’ योजना के तहत तीन सालों में 146  मेधावियों छात्रों को सीधे तौर पर लाभ मिला है। सूबे में लागू की गई इस योजना के तहत साल 2017 के 24 मेधावियों के घरों तक 7.46 करोड़ की धनराशि और साल 2018 में 89 मेधावी छात्राओं के निवास स्थल तक 23.17 करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण और मरम्मत का कार्य कराया जा चुका है। साल 2019  में 33 मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक 9.89 करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य में 10 कार्य कराए जा चुकें हैं। वहीं 23 कार्य यूपी सरकार द्वारा तेजी से कराए जा रहे हैं।

साल 2020 में मेधावी छात्रों के निवास स्थल के मार्ग तक सड़क निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। अभी तक निर्गत बोर्ड परीक्षा परिणामों के आधार पर 210 मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक 30.05 करोड़ के कार्य को हरी झंड़ी दिखा दी गई है।

विकास की राह से जुड़ेंगे खिलाड़ियों के कदम

यूपी के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के चेहरों पर योगी सरकार की नई योजना मुस्कान बिखेरेगी। अभिनव योजना के तहत ‘मेजर ध्यानचंद विजय पथ’ योजना से खिलाड़ियों के निवास, गांव तक मार्ग निर्माण और मरम्मत का काम कराया जा रहा है। साल 2020-21 में 19 खिलाड़ियों के निवास स्थान और गांव के मार्गों के निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए योगी सरकार ने 7.14 करोड़ की धनराशि पक्की  सड़क के लिए आवंटित की गई है।