लखनऊ: सुरभि कन्या शक्ति सम्मान नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि ऐसी कन्याओं को सम्मानित करना, जो किसी न किसी क्षेत्र में दूसरों से कुछ हटकर हैं, कुछ खास हैं और बहुत हिम्मती और साहसी हैं. यूँ तो महिलाओं को कुदरत ने संयमी और खूबसूरत बनाया है और अगर थोड़ा सपोर्ट और दिशा मिले तो अपने अथक प्रयासों से नारी समाज के हर हिस्से में बहुत कुछ कर जाती है.इसी मेहनत और साहस को सम्मान देने का सौभाग्य शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा रविवार को मिला।

सुरभि कल्चरल ग्रुप ने रिकॉर्ड होल्डर डिज़ाइनर वर्षा श्रीवास्तव, हॉकी खिलाड़ी कलश यादव, रंगकर्मी दुआ फातिमा, कावियत्री रानी मोदी, नृत्यगना यीशु वर्मा, नंदनी खरे, गायक संस्कृति सिंह, एनएनसी कैडेट तनु कुमारी, मेधावी छात्रा प्रियांशी कुमारी, आर्ट और क्राफ्ट दिव्या मोर्य, पेंटिंग अनूषिता श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर विजय कुमार दुबे, वशिष्ठ अथिति पार्षद श्री देवेन्द्र सिंह यादव जीतू ने मेडल और प्रमाण पत्र से सुरभि कन्या शक्ति सम्मान से नवाजा ।
इस अवसर पर रिद्धिमा सोनकर ने महिषासुर बंदिनी ,आरोही मणि ने मुझे क्या बेचेगा रूपया, वैष्णवी शुक्ला ने शिव वंदना पर मनमोहक ऑनलाइन नृत्य प्रस्तुत किया। मोहिनी मिश्रा ने कविता पाठ किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका विनीता भारती, सहायक अध्यापिका मंजुला रानी, सीटी एसटी मनोज कुमार बतौर अतिथि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन रुचि अरोड़ा और संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine