वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पदक जीतकर लौटे मुकेश पाल ने सीएम धामी से की मुलाकात

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को वेटलिफ्टर मुकेश पाल ने शिष्टाचार भेंट की। अमेरिका के बर्मिंघम (अलाबामा) में 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश पाल ने पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

मुकेश पाल वर्तमान में सीआईडी, हल्द्वानी में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...