मुंबई के खिलाफ कुछ गलतियां हुई, अगले मैचों में मजबूत वापसी करेंगे : केएल राहुल

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 48 रनों की हार पर निराशा जताते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इस मुकाबले में उनकी टीम ने कुछ गलतियां की। साथ ही राहुल ने उम्मीद जताई कि अगले मैचों में टीम मजबूती से वापसी करेगी।

मैच के बाद राहुल ने कहा,”मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है, लेकिन मायूसी तो है। उन्होंने कहा कि हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे। इस मैच में हमने कुछ गलतियां कीं। उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे। एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक ऑलराउंडर की जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे।”

बता दें कि मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया। मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई किंग्स 11 पंजाब टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए। जोरदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके।