कराटे टूर्नामेंट में सीएमएस ने जीते कुल 28 स्वर्ण पदक

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल के खिलाड़ियों ने आयोजित सीआईएससीई लखनऊ साउथ ज़ोन कराटे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में कुल 28 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में क्षेत्रीय स्तर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन कानपुर में होने वाले आगामी सीआईएससीई रीजनल कराटे टूर्नामेंट के लिए कर लिया गया है।

सर्वांगीण विकास पब्लिक कॉलेज, खरिका तेलीबाग में आयोजित टूर्नामेंट में सीएमएस कानपुर रोड ने सर्वाधिक 16 स्वर्ण पदक जीते। वहीं सीएमएस आरडीएसओ ने 10 स्वर्ण और सीएमएस राजेंद्र नगर नगर के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव (कनौसी पार्षद) एवं विशिष्ट अतिथि जसपाल सिंह (सचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) ने पदक विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को जीवन का अभिन्न अंग बताया।

इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती उषा एवं निदेशक विवेक सिंह, स्कूल के कराटे प्रशिक्षक आशीष कुमार सहित सहित समस्त स्टाफ ने आयोजन में सक्रिय योगदान किया। टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार हैं- बालक अंडर-14 आयु वर्ग में सीएमएस आरडीएसओ के आदित्य राज ने 25-30 किग्रा भार वर्ग में, सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश ने 35-40 किग्रा में, सुशांत ने 40-45 किग्रा में, आरुष सिंह ने 45-50 किग्रा वर्ग में, नारायणदीप सिंह ने 50-55 किग्रा में और आकाश कश्यप ने 55-60 किग्रा भार वर्ग मे पहला स्थान हासिल किया। बालक अंडर-17 आयु वर्ग में सीएमएस राजेंद्र नगर के रणवीर बत्रा ने 35-40 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं सीएमएस आरडीएसओ के आयुष पाल ने 40-45 किग्रा वर्ग में, गौरांश कुमार ने 45-50 किग्रा वर्ग में, सुप्रतीम सिंह ने 50-54 किग्रा वर्ग में, दिलजोत सिंह ने 66-70 किग्रा में पहला स्थान हासिल किया।

सीएमएस कानपुर रोड के आरव कुमार 54-58 किग्रा वर्ग में और अभिमन्यु चतुर्वेदी 74-78 किग्रा भार वर्ग में पहले स्थान पर रहे। बालक अंडर-19 आयु वर्ग में सीएमएस कानपुर रोड के आतकिश श्रीवास्तव ने 35-40 किग्रा और तेजस खरे ने 40-45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में सीएमएस कानपुर रोड की यशस्वी सिंह ने 34-38 किग्रा वर्ग में, रिधिका तिवारी ने 38-42 किग्रा वर्ग में, सताक्षी शर्मा ने 42-46 किग्रा वर्ग में और आध्या चौहान ने 50 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

दूसरी ओर सीएमएस आरडीएसओ की आराध्या सिंह 24-26 किग्रा वर्ग में और सीएमस गोल्फ सिटी की अवनी 26-30 किग्रा वर्ग में अव्वल रही। बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में सीएमएसआरडीएसओ की आरना अग्रवाल ने 32 किग्रा भार वर्ग में, अभिश्री पाल ने 32-36 किग्रा में और सान्वी अग्रवाल ने 36-40 किग्रा वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर सीएमएस कानपुर रोड की आराध्या सिंह ने 48-52 किग्रा वर्ग में, आरना प्रजापति ने 52-56 किग्रा वर्ग में और आद्या शर्मा ने 60-64 किग्रावर्ग में स्वर्ण पदक जीते। बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में सीएमएस आरडीएसओ की ज्रयस्वी सिंह ने 48-52 किग्रा वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।