लगातार मिल रही शिकायत पर होम्योपैथिक निदेशक निलंबित 

लखनऊ। आयुष एवं खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर होम्योपैथिक निदेशक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, निलंबित निदेशक इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उन पर लगे गंभीर आरोपों और शिकायतों को देखते हुए मंत्री ने पहले ही यह कार्रवाई कर दी। निलंबन के साथ ही उन्हें राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, जनपद गाजीपुर में अटैच किया गया है।

माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में सख्त संदेश गया है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुष मंत्री ने स्पष्ट किया है कि विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।