अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराने के बाद, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड की जमकर तारीफ की है।
हार्दिक और पोलार्ड की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट पर191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पंजाब को 143 रन पर रोक दिया। मुंबई की तरफ से जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने दो – दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
रोहित, जिन्होंने 45 गेंदों पर 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली, टीम के समग्र “बल्लेबाजी प्रदर्शन” से खुश थे।
मैच के बाद आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा,” यह शानदार जीत थी। हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत नहीं की थी, लेकिन हम जानते थे कि यदि हम पंजाब पर आक्रमण करेंगे तो हम उनपर दबाव बना सकते हैं। हार्दिक और पोलार्ड ने अंत में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पंजाब पर दबाव बना दिया।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने (हार्दिक और पोलार्ड) कई मौकों पर ऐसा किया है। उनका फॉर्म में होना अच्छा है। कुल मिलाकर हम टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। हमें पता था कि यह विकेट आसान नहीं होगा। हम शुरुआती विकेट लेना जानते थे। वह महत्वपूर्ण था और हमने वही किया।”
मैच में, रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में 5,000 रन दर्ज करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
रोहित ने कहा, “कप्तान अच्छा दिखता है जब गेंदबाज अच्छी तरह से योजनाओं को अंजाम देते हैं। 5000 रन तक पहुंचना अच्छा लगता है। मैंने इसमें ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मैच को जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण था।” मुंबई इंडियंस की टीम अब अपने अगले मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।