कोलकाता के दो खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, रद्द हुआ RCB और KKR का मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 30वां मैच रद्द कर दिया गया है। कोविड की चपेट में आने वाले ये खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर हैं।

कोरोना पॉजिटिव निकले दो खिलाड़ी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “वरुण और संदीप कोरोना पॉजिटिव आए हैं और इससे आरसीबी खेमें में चिंता बढ़ गई है। आज होने वाले खेल को रद्द कर

केकेआर के खेमें में मौजूद पैट कमिंस की तबियत भी ठीक नहीं है और फिलहाल को सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

भारत में तेजी के फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पिछले 24 घंटों कुल 3,417 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि कुल 3,68.147 लोग इस जानलेवा वायरस से जूझ रहे हैं।

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब आईपीएल 2021 के बायो बबल के अंदर किसी खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हो। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, कोलकाता के नितीश राणा और वानखेड़े स्टेडियम के कुछ ग्राउंड स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी की रणनीति से संक्रमितों को मिल रही ‘संजीवनी’, जता रहे आभार

भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाय के साथ इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन स्वदेश लौट गए हैं।