कोरोना संक्रमण: 24 घंटे में सामने आए तीन लाख 86 हजार नए मामले, 3498 लोगों की मौत

देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3498 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,97,540 मरीज स्वस्थ हुए है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,87,62,976 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,08,330 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 31,70,228 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,53,84,418 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

लगातार घट रहा है रिकवरी रेट

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.99 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में किए गए 19 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 29 अप्रैल को 19,20,107 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 28,63,92,086 टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ते-लड़ते मौत से जंग हार गए रोहित, बुझ गया मीडिया जगत का चमकता दीपक