“कोई न रहे भूखा” अभियान ने 176 जरूरतमंदों का भला किया

लखनऊ। “कोई न रहे भूखा” अभियान के अन्तर्गत गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति की ओर से में समर्थ संस्था के द्वारा विनम्र खण्ड 1, 2 व 3 जनकल्याण समिति एवं विभव खण्ड जन कल्याण समिति – 4 के सहयोग से 176 जरूरतमंद गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, सचिव रूप कुमार शर्मा व समर्थ संस्था के उमा शंकर पाण्डेय के द्वारा खाद्य सामग्री के पैकेट जिसमें 26 किलो आटा, दाल, खाद्य तेल व नमक है, का वितरण किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय समितियों के पदाधिकारियों विजय शर्मा, जितेन्द्र पाण्डेय, के.एस. त्रिपाठी, सी.एल. सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, श्याम उपाध्याय व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. शुक्ल ने बताया कि समर्थ के सहयोग से गोमतीनगर के अन्य क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जायेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...