नयी दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इमारतों, परिसरों और रियल एस्टेट परियोजनाओं में उपलब्ध डिजिटल संपर्क ढांचे की गुणवत्ता के आकलन के लिए आरएनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज को ‘डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसी’ (डीसीआरए) के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसकी जानकारी बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
ट्राई के अनुसार, डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग का आकलन उपयोगकर्ता-केंद्रित और वास्तविक परिस्थितियों के आधार पर किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह जानना है कि किसी भवन या परिसर के भीतर आम उपभोक्ता को डिजिटल संपर्क का वास्तविक अनुभव किस स्तर का मिलता है।
रेटिंग प्रक्रिया के तहत कई अहम पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इनमें फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर के मानक, इमारतों के भीतर नेटवर्क की उपलब्धता, परिसर में ब्रॉडबैंड और वाई-फाई सेवाओं की गुणवत्ता व प्रदर्शन, साथ ही भविष्य की स्मार्ट और उन्नत डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपनाने की तैयारी शामिल है।
इस पहल से यह स्पष्ट हो सकेगा कि कोई संपत्ति न केवल मौजूदा, बल्कि भविष्य की डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करने में कितनी सक्षम है। इससे रियल एस्टेट डेवलपर्स, निवेशकों और उपभोक्ताओं को डिजिटल रूप से सशक्त और कनेक्टेड परिसरों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरएनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज को ट्राई द्वारा डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसी के रूप में सूचीबद्ध किया जाना देशभर में डिजिटल रूप से तैयार रियल एस्टेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे डिजिटल संपर्क के मानकों को बेहतर बनाने में कंपनी की भूमिका और मजबूत होगी।
गौरतलब है कि आरएनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज एक भारतीय दूरसंचार एवं डिजिटल बुनियादी ढांचा समाधान प्रदाता कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से फाइबर नेटवर्क, स्मार्ट बिल्डिंग टेक्नोलॉजी और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है। ट्राई के इस निर्णय से देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मानकीकरण और गुणवत्ता सुधार को नई गति मिलने की उम्मीद है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine