ग्लोबल हैण्ड वाशिंग-डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे एक हैशटैग का लोकार्पण

लोग अपने हाथ धोते हुए वीडियो तथा तस्वीर को इस हैशटेग के साथ टैग करें: नवनीत सहगल

नवनीत सहगल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बुधवार को यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे समय में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

फोटो-साभार गूगल

उन्होंने बताया कि कल ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर डिटाल के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जा रहा है। ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर मुख्यमंत्री एक नये हैशटैग का लोकार्पण करेंगे। कल ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर लोग अपने हाथ धोते हुए वीडियो तथा तस्वीर को इस हैशटेग के साथ टैग करें। अच्छी वीडियों व तस्वीर को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...