सिरोही : लगातार हो रही बरसात से आनंदमय हुआ मौसम, हिल स्टेशन माउंटआबू में बहने लगे झरने, करीब 6 इंच दर्ज हुई बरसात

मॉनसून लौटने से पूरे राजस्थान में मौसम काफी आनंदमय बन गया है। किसानों के साथ-साथ आम लोगों के चेहरे पर खुशी और रौनक लौट आई है। क्योंकि प्रदेश के बांधों में पानी की आवक हो रही है। खेतों में पानी बरसने से फसलों को सिंचाई मिल रही है। बिजली की किल्लत का खतरा भी फिलहाल टल गया है। वीकेंड सीजन में घूमने आए पर्यटकओं ने भी खूब मौसम का आनंद लिया।

जिले में बीते कई दिनों से पड़ रही लगातार तेज गर्मी एवं उमस के कारण शनिवार देर शाम से शुरू हुई बरसात का दौर रविवार को भी रहा। लगातार हो रही बरसात से गर्मी में कमी आने से साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया है। पिछले 24 घंटों में हिल स्टेशन माउंटआबू में हुई सबसे ज्यादा बरसात 137 एमएम करीब 6 इंच बरसात दर्ज की गई। सिरोही में 45 एमएम, रेवदर में 36 एमएम, शिवगंज में 33 एमएम, पिण्डवाड़ा में 38 एमएम और आबूरोड में 17 एमएम बरसात हुई है। बरसात के बाद जिलेभर की नदियों में पानी की आवक दिन पर दिन बढ़ रही है। माउंटआबू में नक्कीलेक ओवरफ्लो होने के साथ ही झरने तेज वेग से बहने लग गए है।

उधर, माउंटआबू में लगातार हो रही तेज बरसात के चलते चंडेला एवं गिरवर गांव के समीप बह रहे प्राकृतिक नालों में पानी पूरे वेग से बह रहा है। इसके कारण रेवदर-आबूरोड रास्ता बंद हो गया। इससे वाहन की आवाजाही को मुंगथला, आवल एवं चनार होते हुए डायवर्ट किया गया।

यह भी पढ़े : सिरोही : SDRF ने जवाई नदी में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, रात 10:30 बजे तक चला रेस्क्यू