मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान आज 18 सितम्बर यानी की सोमवार को दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने हुमायूंपुर मोहल्ले में स्थित मूक बधिर विद्यालय में बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा और सराहना की।
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को हुमायूंपुर स्थित राजकीय मूक बधिर विद्यालय (संकेत) में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर इन मूक व श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। काफी देर तक ताली बजाकर उन्होंने सीएम का स्वागत किया। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर सीएम योगी भी भावुक हो गए और उन्होंने हाथ उठाकर मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया। संकेतों में बच्चों से उनका कुशलक्षेम जानने के बाद मुख्यमंत्री ने सबको उपहार भेंट किया।
बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की। बच्चों ने खुद से सुन्दर-सुन्दर कलाकृतियां, सजावटी सामान बनाए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों के हुनर की प्रसंशा की। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर समेत क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था की पूरी जानकारी ली।
आवासीय होगा संकेत विद्यालय : सीएम योगी
संकेत विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों से बातचीत भी किया। एक शिक्षक ने उनकी बातों को संकेतों के जरिये बच्चों तक पहुंचाया। सीएम योगी ने कहा कि इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय बनाया जाए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चों को काफी मदद मिलेगी। उनकी प्रतिभा का विकास होगा। आवासीय विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा। संकेत विद्यालय तक आवागमन की कतिपय दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि इस विद्यालय तक आवागमन का रास्ता मिले।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकलांग की बजाय दिव्यांग नाम देकर सभी दिव्यांगजन के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार दिव्यांग लोगों के सम्मान व उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बहुत दिनों बाद इस विद्यालय आकर उन्हें बेहद आनन्द मिला है। बता दे, पहले इसका भवन जर्जर था, सरकार ने यहां नया भवन बनवा दिया है।
मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष दूबे ने कहा कि इस विद्यालय में तकरीबन 100 बच्चे पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जल्द ही इसे आवासीय विद्यालय में विकसित कर दिया जाएगा। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र एस. चौधरी, संकेत विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।