सिरोही : SDRF ने जवाई नदी में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, रात 10:30 बजे तक चला रेस्क्यू

सिरोही जिले के शिवगंज थानांतर्गत देवली गांव में शाम को 4 लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर SDRF की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से रात 10:30 बजे तक चले रेस्क्यू के बाद चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

शिवगंज पुलिस के मुताबिक, इस मामले में गांव देवली के पास स्थित जीतू सिंह और अमर सिंह के कृषि कुएं के पास जवाई नदी के बहाव के बीच में चार लोगों के फंसने की सूचना मिली। इस पर SDRF की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, उस दौरान अंधेरा भी हो गया था। इसके बाद भी SDRF की टीम प्रभारी बीरबलसिंह अपने सहयोगियों के साथ तत्परता दिखाते हुए नाव की मदद से नदी के पानी के बहाव में रेस्क्यू करने गए। जवाई नदी में पानी के बहाव में फंसे चारों लोगों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित मदद बाहर निकाल लिया गया।

मोबाइल से लेते रहे लोकेशन की पूरी जानकारी
SDRF की टीम ने जवाई नदी के बहाव में फंसे लोगों से लगातार मोबाईल पर संपर्क में रहकर वस्तुस्थिति के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही थी। जहां पर रास्ता विकट होने पर भी टीम ने करीब 500 से 700 मीटर अंदर नदी में जाकर आवल तहसील आबूरोड निवासी प्रकाश पुत्र मुलाराम उम्र 18 आला, श्रवण पुत्र जीवाराम उम्र 26 साल, कैलाश पुत्र रामाराम उम्र 18 साल और मंजू पत्नी श्रवण पुत्री रामाराम गरासिया उम्र 20 साल को रात करीब 10.30 बजे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन तथा ग्रामीण छैलसिंह राजपूत की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़े : वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों का निरिक्षण करने आज आएंगे सीएम योगी, कानून व्यवस्था की पूरी समीक्षा करेंगे

यह भी पढ़े : हिसार थर्मल पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा : बेल्ट में फंसने से एक कर्मचारी की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस