वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों का निरिक्षण करने आज आएंगे सीएम योगी, कानून व्यवस्था की पूरी समीक्षा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की हो रही तैयारियों का निरिक्षण करने आज 18 सितम्बर यानी की सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी आएंगे। मुख्यमंत्री सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था का पूरा निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक का आयोजन भी करेंगे। काशी विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के पास बने हेलिपैड पर उतरेंगे। स्कूल का निरीक्षण करने के बाद निर्माण और विद्यार्थियों की सुविधा और व्यवस्था की जानकारी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गंजारी में स्थित जनसभा स्थल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल की जांच करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस में बैठक के बाद विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम देर शाम कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।

यह भी पढ़े : शिंदे : प्रधानमंत्री को लेकर विपक्षी दलों पर तंज कसा, कहा- शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़-बकरियां

5:30 घंटे वाराणसी में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करीब 5:30 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 12 बजे तक वाराणसी आ जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की रूपरेखा तय हो गई है। वह काशी आकर दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सबसे पहले गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। बता दे, गंजारी में ही प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरा कार्यक्रम सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चों से संवाद है। यह कार्यक्रम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हो सकता है।

यह भी पढ़े : अंबेडकरनगर : दो सगे भाइयों की घिनौनी हरकरत ने ली छात्रा की जान, FIR दर्ज, यहां जानें पूरा मामला