शिंदे : प्रधानमंत्री को लेकर विपक्षी दलों पर तंज कसा, कहा- शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़-बकरियां

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज 18 सितम्बर यानी की सोमवार को कड़े तौर पर विपक्षी दलों को निशाना बनाया और तंज कसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को शेर बताया और कहा कि विपक्षी दल केवल पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के बारे में सोचते हैं, लेकिन भेड़-बकरियां जंगल में शेर के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकतीं।

शिंदे ने श्रीनगर में एक इंटरव्यू में कहा कि मैं विपक्षी दलों को गिद्ध नहीं कहूंगा, लेकिन भेड़-बकरियां जंगल में शेर के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ नहीं आ सकतीं। उन्होंने कहा कि शेर हमेशा शेर होता है और वही जंगल पर राज करेगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों के एक साथ आने के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता ने कहा कि वह केवल पीएम मोदी को हराने के बारे में सोचता है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कहीं भी विपक्ष टक्कर दे रहा है।

महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की स्थिति पर शिंदे ने कहा कि अजित पवार के हमारे साथ आने के बाद हमें 215 से अधिक विधायकों का समर्थन मिला है। सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि हम लोगों के लिए काम कर रहे हैं। विपक्षी खेमे के नेताओं को निशाना बनाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग किए जाने के आरोपों पर शिंदे ने कहा कि ईडी उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करता है, जिन पर भ्रष्ट गतिविधियों में लिए होने का संदेह है। यह किसी को यूं ही परेशान नहीं करता है।