रिया को मिली सशर्त बेल, शोविक की जमानत अर्जी खारिज… रखी गई ये शर्तें…

मुंबई: सुशांत सिंह केस मे ड्रग्स एंगल को लेकर रिया की 8 सितंबर को गिरफ्तारी की गई थी जिसके बाद लगातार रिया चक्रवर्ती पर मुसीबतों का पहाड़ सा टूटता चला गया और उनकी कई बेल याचिका HC ने खारिज कर दी। लेकिन अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत दी जा चुकी है।

कोर्ट ने बीते सप्ताह निर्णय रिजर्व रख लिया था। एक महीने से जेल में बंद रिया ने लोअर कोर्ट से 2 बार अर्जी खारिज होने के उपरांत हाईकोर्ट में मांग की थी। उधर, सेशन कोर्ट ने मंगलवार को रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन और यानी 20 अक्टूबर तक बढ़ा चुकी है।

आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर सुशांत की मृत्यु की कार्रवाई के सिलसिले में सामने आए ड्रग्स केस में NCB  ने 8 सितंबर को रिया को हिरासत में लिया था। दरअसल, भायखला जेल में रखा गया है। रिया के साथ उनके भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जियों पर भी हाईकोर्ट आज फैसला हो सकता है।

शोविक की बेल का विरोध

NCB ने रिया और उनके भाई शोविक की बेल का विरोध किया है। जांच एजेंसी ने कोर्ट में दिए एफिडेविट में बोला कि रिया और शोविक ड्रग्स सिंडिकेट के सक्रीय मेंबर हैं और कई हाई सोसाइटी लोगों और ड्रग्स सप्लायर्स से संबंध में है। इन पर धारा 27A लगाई गई है, इसलिए इन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

NCB ने कहा कि रिया ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूल की है। उन्होंने कबूल किया कि ड्रग्स खरीदने के लिए मिरांडा, दीपेश सावंत और शोविक से बोला था।