मुंबई: # metoo कैम्पेन के चलते कुछ दिन पहले पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुरागकश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद से वो अनुराग की गिरफ्तारी की मांग कर रहीं हैं। दरअसल, पायल पायल घोष ने मंगलवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की।
आपको बता दें, मीटिंग के बाद पायल ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा कि, मैं राष्ट्रीय महिला आयोग का दिल से धन्यवाद देती हूं कि वे मेरे साथ खड़े हैं। बता दें, पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने का आरोप लगाया है।
पायल घोष ने की रेखा शर्मा से मुलाकात
महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पायल घोष ने लिखा- “मैं रेखा शर्मा मैडम और राष्ट्रीय महिला आयोग का दिल से धन्यवाद देती हूं कि वे मेरे साथ खड़े हैं। जब कुछ महिलाओं ने गिद्ध का पक्ष लेने का निर्णय लिया तो इस संगठन ने मेरा साथ दिया।”

इससे पहले पायल ने सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को एक पत्र भेजकर अपने वकील और खुद के लिए वाइ-लेवल सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उनकी जिंदगी खतरे में है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine