रहाणे के बल्ले ने कंगारुओं को दिया मुंहतोड़ जवाब, टूट गया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हो रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्या रहाणे जबरदस्त फॉर्म में हैं। कल भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 195 पर ही समेट दिया था। विराट कोहली के ना होने पर टीम की कमान अजिंक्या रहाणे के हाथ में है।कार्यवाहक कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जहां रहाणे ने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया तो पहली इनिंग में बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम की मजबूत स्थिति में पहुंचाने का भी काम किया। रहाणे ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेल और अभी भी वह नाबाद हैं और टीम की लीड को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का यह 12वां शतक है जबकि एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे का यह दूसरा शतक है। इससे पहले वीनू मांकड़ ने यह कारनामा अपने नाम किया था।

जबरदस्त कप्तानी पारी खेले रहाणे

कप्तान रहाणे का शतक ऐसे समय में आया है जब पहले टेस्ट में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। पहले मैच में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली, मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी के बीच भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करना काफी चुनौतीपूर्ण था। ऐसे समय में रहाणे ने इस चुनौती कौ स्वीकार करते हुए जबरदस्त पारी खेली और बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा

इस शतक के साथ ही अजिंक्या रहाणे के नाम एक अहम रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले रहाणे भारतीय टीम के 12वें कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही रहाणे ने सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। एमसीजी ग्राउंड पर टेस्ट शतक लगाने वाले रहाणे दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले 1999 में सचिन तेंदुलकर ने एमसीजी पर शतक लगाया था। इस मैच में सचिन कप्तान थे। लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में शतक लगाकर रहाणे ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें: दूसरे देशों को पछाड़ भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: CEBR

भारत के पास 82 रन की बढ़त

मौजूदा समय में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। एक तरफ जहां कप्तान रहाणे 200 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद हैं तो दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने रहाणे का बखूबी साथ दिया। जडेजा 104 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद है। फिलहाल बारिश की वजह से आज के मैच को समय से कुछ देर पहले ही खत्म कर दिया गया। मौजूदा समय में भारतीय टीम का स्कोर 277/5 है।