उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस आयुक्त जनपद लखनऊ डी. के. ठाकुर के आदेश पर चलाए जा रहे शातिर अपराधियों, लुटेरों के खिलाफ अभियान के क्रम में अमीनाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।

प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार व अमीनाबाद पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए ये अपराधी राह चलते लोगो से बड़ी ही चतुराई से उनका मोबाइल फोन लूट/चोरी करके फरार हो जाते थे।
पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिर अपराधियों की पहचान जय कृष्ण व गौरव रावत नाम से हुई है। ये बदमाश थानाक्षेत्र शुशांत गोल्फ सिटी के निवासी है। अमीनाबाद पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 11 अदत विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन व मोबाइल फोन बिक्री से प्राप्त 2800 रुपये की नगदी भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें: सांता क्लॉज क्रिसमस गिफ्ट में दे गए कोरोना संक्रमण, पांच लोगों को मिला मौत का तोहफा
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपितों ने कबूलनामे से अमीनाबाद के पांच व महानगर थाने का एक मुकदमा भी अनावरित हुआ है तथा लूट के मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए है। अमीनाबाद पुलिस के इस बड़े खुलासे से निश्चित ही अमीनाबाद व आस पास क्षेत्रो में लगातार बढ़ रही मोबाइल लूट की वारदातों में कमी आएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine