प्रियंका का हमला: आंकड़ों की बाजीगरी के बजाय कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर दें ध्यान

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस पर चिंता जताई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार आंकड़ों की बजाय बाजीगरी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान दे।

प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि लगभग 3 महीने के लॉकडाउन, यूपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। यूपी के 3 जिलों में 200%, 3 में 400% और 1 जिले में 1000% से ऊपर की उछाल आई है।

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1284346400151613440?s=20

प्रियंका ने आगे लिखा कि खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई। हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी।

प्रियंका ने कहा कि आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।