साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले लखनऊ के पंकज एवं शशांक सम्मानित

“सोशल एक्शन फॉर नेशन फाउंडेशन” (सपना फाउंडेशन) ने अयोध्या के एक होटल में नेशन बिल्डिंग अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया

लखनऊ। “सोशल एक्शन फॉर नेशन फाउंडेशन” (सपना फाउंडेशन) ने अयोध्या के एक होटल में नेशन बिल्डिंग अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया। श्रीकांत द्विवेदी, संयोजक ने अतिथि स्वागत एवं संस्था परिचय प्रस्तुत किया तथा संचालन विवेकानन्द पाण्डेय ने किया।

यह भी पढ़ें: हाथरस: ‘आप’ सांसद पर फेंकी श्याही


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य डॉ.मनोज दीक्षित,अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ने कहा कि जीवन में सरल होना बेहद कठिन होता है, जबकि कठोर होना बेहद सरल है। विशिष्ट अतिथि डॉ.वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारंभ में कवयित्री पूजा यक्ष ने सरस्वती वंदना तथा अक्षत कोरवानिया और अनुपमा रस्तोगी ने भजन एवं कार्तिक मल्होत्रा ने देशगीत प्रस्तुत किया।

फोटो साभार गूगल

अनूप मल्होत्रा, राष्ट्रीय सलाहकार ने सम्मानित होने वाले व्यक्तियों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। जिसमें लखनऊ के पंकज श्रीवास्तव बारे में बताया कि ये पिछले 20 वर्षों से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं इन्होंने सैकड़ों युवाओं को प्रेरित कर राष्ट्रीय स्तर पर ट्रैकिंग कराई। लखनऊ में कई वर्षों से सुरक्षित पौधरोपण करा रहे हैं। श्री पंकज ने कई बार रक्तदान कर लोगों की जीवन रक्षा की और अनेक रक्तदान कैंपों का आयोजन करवाया तथा लखनऊ में युवाओं के बीच साइकिलिंग के कई कार्यक्रम कराए। सांस्कृतिक मंचो पर स्थानीय कलाकारों को अवसर देकर उन्हें आगे बढ़ाया। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को लगभग 1 माह तक बराबर भोजन-पानी उपलब्ध कराया। आप जैसी शख्सियत को सम्मानित कर संस्था गर्व महसूस करती है।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.दीक्षित ने विभिन्न विधाओं के प्रसिद्ध लोगों जिसमें पंकज श्रीवास्तव, लखनऊ (साहसिक खेल व ट्रैकिंग), शशांक श्रीवास्तव, लखनऊ (माउंटेनियरिंग), जनार्दन पाण्डेय, अयोध्या (व्यवसाय) डॉ. मंजूषा मिश्रा, फैजाबाद (शिक्षा), डॉ. प्रियंका तिवारी, अम्बेडकर नगर (शिक्षा), धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सुल्तानपुर (शिक्षा), मो.सईद सुल्तानपुर (खेल ), विवेक जैन,फैजाबाद (व्यवसाय), ध्रुव अवस्थी, बाराबंकी (खेल) अरविंद अग्रवाल, अयोध्या (कला), सुशील वर्मा, गोंडा (शिक्षा), डॉ.संदीप श्रीवास्तव, मिर्जापुर (स्वास्थ्य), ममता राजपूत, संभल (समाज सेवा) को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
पदमश्री मोहम्मद शरीफ ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभी को सर्वधर्म भाव पैदा करने के लिए प्रेरित किया। अंत में संस्था की अध्यक्ष डॉ. स्वदेश मल्होत्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।