बिहार के चुनावी रण में होने वाली है पीएम मोदी की एंट्री, संभालेंगे राजग का मोर्चा

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव  के लिए अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कमर कस ली है। दरअसल, इस चुनावी दंगल की तैयारियों में जुटी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अक्टूबर से कई रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी इन रैलियों की खासियत यह है कि उनकी सभी रैलियों के मंच पर जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 23 अक्टूबर से बिहार चुनाव के प्रचार की भागदौड़ अपने हाथ में लेंगे। बिहार में वह लगातार 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि वे एक दिन में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। 23 अक्टूबर को उनकी पहली रैली सासाराम, गया और भागलपुर में होगी, जबकि 28 अक्टूब को दूसरी रैली दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी। एक नवंबर को तीसरी रैली छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में होगी और आखिर रैली 3 नवंबर को सहरसा, अररिया और बेतिया में होगी।

मालूम हो कि बिहार में राजग तेजी से चुनाव प्रचार में लगी है। नीतीश कुमार लगातार रैलियां कर राजग के वोटबैंक को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। इसके पहले वह वर्चुअल रैलियां कर लोगों से रूबरू हो रहे थे। अभी बीजेपी की ओर से पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा बिहार में जनसभाएं कर पार्टी का वोटबैंक मजबूत करने की तैयारियों में जुटे हैं। 23 अक्टूबर से पीएम मोदी भी इस चुनावी रण में ताल ठोकते नजीर आएँगे।

आपको बता दें कि बिहार में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में राजग सदस्यों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। इस बंटवारे के तहत जदयू राज्य की 243 सीटों में से 122 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी के खाते में 121 सीटें आई थी। इनमें से जेडीयू ने अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 7 सीटें दी थीं, जबकि बीजेपी ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की VIP को 11 सीटें दी थीं।

यह भी पढ़ें: हाथरस मामले में चश्मदीद ने किया सबसे बड़ा खुलासा, SIT ने पूरी की जांच

बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। इसमें पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर 2020 को होगा, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार विधान सभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बलिया गोलीकांड के आरोपी के बचाव में उतरे बीजेपी विधायक, DIG ने कहा- होगी सख्त कार्रवाई

पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।