केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रही है। मोदी सरकार दाऊद की 7 प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नीलामी अभी तक की सबसे बड़ी नीलामी होगी। यह नीलामी स्मगलर्स ऐंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (SAFEMA) के तहत होगी। देश में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से यह नीलामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी।

इसके पहले मुंबई में स्थित उसकी कई प्रॉपर्टी नीलाम की जा चुकी है। मोदी सरकार ने अब जिन प्रॉपर्टी को नीलामी के लिए चयनित किया है वे महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के मुंबाके गांव में स्थित है।
जानिये दाऊद की कौन सी प्रॉपर्टी होने वाली है नीलाम
27 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 2,05,800 रुपये
29.30 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 2,23,300
24.90 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 1,89,800 रुपये
20 गुंठा जमीन- रिजर्व कीमत 1,52,500 रुपये
18 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 1,38,000 रुपये
30 गुंठा जमीन के साथ मकान- रिजर्व कीमत 6,14,8100 रुपये
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में गुंठा जमीन मापने की एक ईकाई है। एक गुंठा 121 वर्ग गज या 1089 वर्ग फुट के बराबर होता है।
आपको बता दें कि अब पाकिस्तान ने यह कबूल कर लिया है कि दाऊद इब्राहिम उसके देश में ही है। उसके इस कबूलनामे की वजह एफएटीएफ की ग्रे सूची है, जिससे पाकिस्तान बाहर निकलना चाहता है। इसी वजह से उसने 88 प्रतिबंधित आतंकी समूहों और हाफिज सईद, मसूद अजहर तथा दाऊद इब्राहिम जैसे समूहों के आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं। साथ ही उनकी सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					